Connect with us

news

Two days Stress management program

Published

on

राजयोग के द्वारा सीखे जीवन जीने की कला – डां स्वामीनाथन

ब्रह्माकुमारीज़ जानकीपुरम लखनउ द्वारा शनिवार 23 फरवरी और रविवार 24 फरवरी को केंद्रीय लोक निर्माण में दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यक्रम रख गया था जिसमेें मुख्य वक्ता डां ई वी स्वामीनाथन और केंद्रीय लोक निर्माण के ADG हरनाम सिंह जी और ITBP के IG एस एस मिश्रा जी मौजूद थे । डां स्वामीनाथन ने बताया कि आज हर घर का वातावरण तनाव ग्रस्त हो गया है जिस कारण जीवन से सुख शांति गायब होती जा रही हैं जिन्दगी मे जब तक जिसके साथ है उसके साथ का भरपूर फायदा उठाने सबने हमारा ख्याल रखा अब हम सबका ख्याल रख सबके लिये समय निकले और बोझिल वातावरण को संबंधों को मधुरता से खुशनुमा बनाये तो यही परिवार हमारे जीवन के लिए सुरक्षा चक्र बन जायेगा जो हर परिस्थिति से अभेद होगा और यही पत्थर ईंट का मकान खुशियां का आंगन बन जायेगा घर को स्वर्ग बनाने के लिए थोड़ा स्वयं पर अटेनश ही की जरूरत है। हर ताले का एक चाभी जरूर होती है उसी प्रकार हर समस्या का समाधान है अवश्क होता है बस शांति के साथ थोड़ा धीरज रखकर हल खोंजें। समस्याओं से न घबराये न किसी को घबराने दें, अपनी स्थिति को न बिगड़ ने दें परिस्थिति तो हल ही हो जायेगी, सुखी जीवन जिये सुखमय परिवार बनायें। जैसे प्रतिदिन हम शरीर को सुदृढ़ व स्वस्थ रखने के लिए भोजन करते है वैसे ही संगीत भी मन को सुकून देकर एक प्रकार से भोजन का ही कार्य करता है। संगीत हमारी ऊर्जा को बढ़ाकर हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाता है और मन को खुशी प्रदान कर उसे हल्का रखकर तनाव से बचाता है। संगीत तो प्रकृति के पेड़-पौधों पर भी प्रयोग करके देख गया है अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन अगर थोड़ा सा भी समय अगर संगीत को दे और तनाव की स्थिति में भी अगर हम सुमधुर संगीत का रखकर अगर हम करें तो भी तनाव की मुक्ति किसी सकती है।

news

सुरक्षा के सिपाही,मन की शांति की राह पर

Published

on

By

पुलिस कर्मियों के लिए ब्रह्माकुमारीज जानकीपुरम बना मानसिक स्वास्थ्य केंद्र

लखनऊ जानकीपुरम – सुरक्षा के सिपाही,मन की शांति की राह पर

ब्रह्मा कुमारिस जानकीपुरम लखनऊ द्वारा पुलिस कर्मियों और भारतीय तिब्बत पुलिस बलों के लिए दिनांक 16 जुलाई को वरदानी भवन जानकीपुरम में मानसिक स्वस्थ्य और कार्यक्षमता वृद्धि हेतु एक मैडिटेशन एवं तनाव प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस विशेष  आयोजन में  150 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया। 

आयोजन के मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के भीतर कार्यस्थल पर मानसिक तनाव को कम कर, उन्हें मानसिक रूप से सशक्त और संतुलित बनाना था। 

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्त मुंबई से आये प्रोफेसर गिरीश ने पुलिस बलों का उमंग उत्साह बढ़ाते हुए समाज के साथ साथ स्व के प्रति  जिम्मेवारियों पर भी प्रकाश डाला और स्वम के मन का कैसे ध्यान रखे  इसके लिए विभिन्न राजयोग मैडिटेशन के सूत्र बताये जिसमे प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

भारतीय तिब्बत पुलिस बल के कमांडेंट राजकुमार जी ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहल पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय तिब्बत पुलिस बल से कमांडेंट  राज कुमार जी, कमांडेंट रवि जी, और उत्तर प्रदेश पुलिस से पी टी ई रिंकी जी मौजद थे

 

Continue Reading

news

– Uttar Pradesh CM Invited to Prestigious Global Summit—State’s Vision Goes International!

Published

on

Continue Reading

news

“A Moment of Pride: Meeting with the Nation’s Leader”

Published

on

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Jankipuram